शहर के रणबंका होटल में कोरोना वायरस पीड़ित इटली के एक जोड़े के खाना खाने का मामला सामने आने के पश्चात इससे सटे हैप्पी आवर्स स्कूल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर इसे अगले पांच दिन तक बंद रखने का फैसला किया है। स्कूल को बंद रख इंफेक्शन फ्री बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे।
स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कुछ संदिग्ध मरीज जोधपुर में पाए गए है। साथ ही स्कूल से सटे रणबंका होटल का नाम भी गलती से इसमें शामिल किया गया है। ऐसे में एहतियात के तौर पर स्कूल को 6 से 10 मार्च तक बंद रखा जाएगा। इस असुविधा के लिए खेद है।
बताया जा रहा है कि इटली से जोधपुर घूमने आए पर्यटकों के एक ग्रुप ने रणबंका में भोजन किया था। बाद में इस ग्रुप के सदस्य कोरोना से पीड़ित पाए गए। ऐसे में रणबंका में इस ग्रुप को खाना खिलाने वाले कर्मचारियों को भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इसी को ध्यान में रख स्कूल को कुछ दिन के लिए बंद रखा गया है।